बवासीर के लिए दवा से ज्यादा असरदार हैं ये 2 हर्ब्स


By Sahil15, Jan 2024 05:15 PMnaidunia.com

पाइल्स

बवासीर को पाइल्स के नाम से भी जाना जाता है। यह दर्द असहनीय होता है और इस बीमारी का सामना करने वाले लोग बेहद परेशान रहते हैं।

बवासीर के लिए हर्ब्स

बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ असरदार हर्ब्स को अपनाया जा सकता है। आज बात इसी बारे में कर रहे हैं कि बवासीर के दर्द को जल्दी कम करने के लिए क्या करना चाहिए।

अजवाइन-हींग और काला नमक

रात को सोने से पहले अजवाइन-हींग और काला नमक खाएं। इन तीनों चीजों को एक साथ फांक कर सोने से कुछ दिनों के अंदर बवासीर सही हो जाएगी।

मल होगा ढीला

पाइल्स की बीमारी की वजह से शरीर से मल निकलने में काफी परेशानी होती है। हालांकि, अजवाइन-हींग और काला नमक खाने से मल ढीला हो जाता है।

केले में कपूर मिलाकर खाएं

बवासीर के मरीजों को यह उपाय जरूर अपनाना चाहिए। इसके लिए पका हुआ केला लें और खाने वाले कपूर को इसके बीच में दबा दें।

बवासीर का दर्द होगा सही

केले में खाने वाला कपूर दबाकर निगने से बवासीर का दर्द बिल्कुल सही हो सकता है। इतना ही नहीं, आपको टॉयलेट में जाते समय भी कोई असुविधा नहीं होगी।

7 दिन तक खाएं केला-कपूर

अब सवाल खड़ा होता है कि केला-कपूर को कितने दिन खाने से फायदा मिलता है। बता दें कि इन दोनों चीजों को लगातार 7 दिन तक खाने से आपको असर देखने को मिलेगा।

रफेज लें

बवासीर के मरीजों को अधिक से अधिक मात्रा में रफेज लेना चाहिए। इसके अलावा, भरपूर मात्रा में पानी पीना भी आपके लिए जरूरी होता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दी में एनर्जेटिक रहना है तो जरूर खाएं ये चीजें