नसों से निकलेगा चिपका गंदा कोलेस्ट्रॉल, बस खाएं 4 मसाले


By Arbaaj17, Mar 2025 12:21 PMnaidunia.com

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना हार्ट के लिए बुरा माना जाता है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल नसों में चिपकता है, जिससे नसे ब्लॉक होती हैं।

मसाले कम करे गंदा कोलेस्ट्रॉल

अगर आप नसों में चिपके गंदे कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर करना चाहते हैं, तो 4 मसालों की मदद लेनी चाहिए। मसालों में मौजूद गुण कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं।

मेथी के बीज

मेथी के बीज से गंदा कोलेस्ट्रॉल नसों से निकलता है, क्योंकि मेथी के बीजों में स्टेरॉइडल सैपोनिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है।

दालचीनी मसाला

दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ़्लेमेटरी, और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल नसों से निकलने में मददगार साबित होता है।

हल्दी मसाला

हल्दी का सेवन भी गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसमें कर्क्युमिन और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं।

अदरक मसाला

अदरक का सेवन भी नसों में चिपके गंदे कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर करने में सहायक होता है। दरअसल, इसमें जिंजरोल नाम का कंपाउंड होता है।

मसालों से बनाएं चाय

कोलेस्ट्रॉल वालों को इन चारों मसालों की मदद से चाय बनानी चाहिए। एक पैन में पानी और इन मसालों को डालकर उबालें और फिर छानकर चाय पिएं।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naudunia.com के साथ

गर्भावस्‍था में बड़हल खाने के 5 जबरदस्त फायदे