गंदे खून को साफ करने के लिए खाएं ये फूड्स


By Prakhar Pandey13, Oct 2023 08:37 AMnaidunia.com

खून की सफाई

स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए जरूर हैं कि आपके खून में गंदगी न हो। आपके खानपान का असर आपके ब्लड पर भी पड़ता है।आइए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जिसके सेवन से आपका खून साफ हो सकता हैं।

खानपान का असर

आपके खानपान का असर आपके ब्लड पर कुछ इस प्रकार पड़ता हैं कि विभिन्न खाद्य पदार्थों से मिलने वाले रसायन तत्व आपके खून में गंदगी भर देते है।

जहरीले पदार्थ

गलत खानपान से आपके खून में जहरीले पदार्थ घुल कर आपकी नसों को डैमेज कर सकते हैं। खून में गंदगी होने से किडनी और लिवर इंफेक्शन भी हो सकता है।

कैसे करें पहचान?

अगर आपके खून में गंदगी हैं तो आपकी त्वचा पर लाल निशान आ सकते हैं, इसके अलावा तेज बुखार, हाई हार्ट रेट और सांस लेने में समस्या भी खून में गंदगी के लक्षण हो सकते हैं।

ऐसे करें साफ

खून में गंदगी होने की स्थिति में अपनी डाइट में हरी सब्जियां शामिल करें। ब्रोकली और पालक जैसी सब्जियों में कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में होता हैं।

फलों का करें सेवन

एवोकाडो और सेब जैसे फलों में कैल्शियम, विटामिन C, आयरन और अन्य पोषक तत्व होते हैं। नियमित रूप से सही मात्रा में इन फलों का सेवन करने से खून की गंदगी साफ होती हैं।

संतरे का रस

संतरे के जूस का सेवन करने से भी खून की गंदगी साफ होती है। आयरन की कमी को दूर करने में भी यह जूस बेहद फायदेमंद माना जाता है।

व्हीटग्रास जूस

यह जूस आपको खून की कमी से होने वाली तमाम बीमारियों से तो बचाएगा। साथ ही, इस जूस को पीने से आपकी ब्लड क्वालिटी भी बेहतर होगी। डॉक्टर से सलाह लेकर ही किसी भी जूस को अपनी डाइट में शामिल करें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये चीजें खाने से चेहरे पर निकल सकते हैं मुंहासे