मिनरल्स की कमी से झनझना उठता है शरीर, बचाव के लिए खाएं ये चीजें


By Sahil19, Dec 2023 08:00 AMnaidunia.com

पोषक तत्वों की कमी

खराब लाइफस्टाइल की वजह से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। बॉडी में मिनरल्स और विटामिन की कमी के चलते कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

मिनरल्स से भरपूर फूड्स

यदि आपके शरीर में कैल्शियम, जिंक, आयरन और मैग्नीशियम की कमी है तो नियमित मिनरल्स से भरपूर फूड्स खाएं। इन खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बॉडी में खनिज की कमी दूर हो जाएगी।

आयरन के लिए खाएं ये चीजें

शरीर में खून की कमी होने पर आयरन से भरपूर फूड्स खाएं। इसके लिए आप हरी सब्जियां, पालक और चुकंदर का सेवन कर सकते हैं।

डेयरी प्रोडक्ट्स

यदि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी है तो डेयरी प्रोडक्ट्स का ज्यादा मात्रा में सेवन करें। इसके लिए आप पत्तेदार सब्जियां भी खा सकते हैं।

जिंक की कमी

शरीर में जिंक की कमी को दूर करने के लिए दूध, पनीर, दही, अंडा और रेड मीट जैसी चीजों को डाइट में शामिल कर लें। शाकाहारी लोग चना, दाल, मूंगफली और काजू आदि खाएं।

मैग्नीशियम की कमी

मैग्नीशियम की कमी के चलते शरीर अंदर से कमजोर बन जाता है। इससे बचने के लिए आप डाइट में मूंगफली, काजू, बादाम और सोया मिल्क पी सकते हैं।

पोटेशियम रिच फूड्स

कई फूड्स में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। इसमें आलू, केला, बैंगन, संतरा, खीरा, मशरूम और काजू शामिल है। इसके अलावा, खजूर में भी पोटेशियम ज्यादा मात्रा में होता है।

सेलेनियम से भरपूर फूड्स

यदि आपके जोड़ों में दर्द रहता है तो सेलेनियम से भरपूर खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें। वहीं, नॉनवेज खाने वाले लोग चिकन, अंडा और फिश भी खा सकते हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डाइजेस्टिव सिस्टम को बर्बाद कर सकती हैं ये आदतें