Health Tips : इनके उपयोग से आप रह सकते हैं युवा
By Dheeraj Bajpai
2023-03-26, 13:47 IST
naidunia.com
पतले लोगों के लिए कमाल का नुस्खा
पतले लोग अगर चने के साथ ख़जूर खाएं तो वह बहुत जल्दी वजन बढ़ा सकते हैं।
खिल उठेंगे आपके होंठ
होंठो पर कच्चा दूध लगाने से होंठो का कालापन दूर होता है ।
काजू बनाएगा आपके बालों को मजबूत
एक महीना लगातार काजू का सेवन करने से बाल मजबूत होंगे। झड़ना भी बंद हो जाएंगे।
गर्म पानी, काला नमक और नीबू का कमाल
अगर आपको भूख नहीं लगती है तो गर्म पानी में काला नमक और नीबू मिलाकर पिएं।
अदरक का रस और शहद हैं खास
अदरक का रस और शहद मिलाकर दांत में लगाने से दर्द ठीक हो जाता है
शकरकंदी करेगी कमी पूरी
शकरकंदी के सेवन से शरीर की 90% vitamin A की कमी पूरी हो जाती है।
हर रोज नई नई हेल्थ टिप्स
हर रोज नई नई हेल्थ टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिये।
Ramadan के महीने में भूल न करें ये गलतियां, वरना टूट जाएगा रोजा
Read More