5 चीजों को खाने से आती है बढ़िया नींद


By Arbaaj10, Jun 2025 12:34 PMnaidunia.com

रात में बढ़िया नींद लेने चाहते हैं, तो डाइट में 5 चीजों को शामिल करनी चाहिए। ये चीजें स्लीप क्वालिटी को बेहतर बनती है।

रात में नींद

अक्सर लोगों को नींद देर रात तक नहीं आती हैं, जिसकी वजह से उनका पूरा दिन आलस भरा रहता है। कुछ चीजें खाने से रात बढ़िया नींद आती है।

केला खाएं

रात को अच्छी नींद के लिए केला खाना चाहिए। केला खाने से जल्दी और बढ़िया नींद आती है। लेकिन कफ के मरीज न खाएं।

बादाम खाएं

बादाम केवल हड्डियों और दिमाग को ही मजबूत नहीं करता है बल्कि स्लीप क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है। रात को सोने से पहले 2 बादाम खाएं।

अखरोट खाएं

बढ़िया नींद के लिए आप डाइट में अखरोट भी शामिल कर सकते हैं। अखरोट में मेलाटोनिन हार्मोन की मात्रा मौजूद होती है, जिससे जल्दी नींद आती है।

कीवी खाएं

कीवी स्लीप क्वालिटी को बढ़ाने में मददगार होती है। रात को कीवी खाने से आपको एक अच्छी नींद आसानी से मिल सकती है।

कैमोमाइल चाय पिएं

रात को जल्दी नींद नहीं आती हैं, तो आप कैमोमाइल चाय भी सकते हैं। कैमोमाइल चाय दिमाग को शांत करने में मदद करती है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में मुंह के छाले से कैसे राहत पाएं?