एसिडिटी से 10 मिनट में छुटकारा दिलाएंगे ये योगासन


By Sahil18, Aug 2023 12:23 PMnaidunia.com

एसिडिटी

गलत खानपान की वजह से एसिडिटी की समस्या आम हो चुकी है। पेट में गैस की शिकायत ज्यादातर उन लोगों को होती है, जो खाना खाने के तुरंत बाद सोने चले जाते हैं।

योगासन

अगर आप एसिडिटी की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने में योगासन आपके लिए मददगार साबित होंगे।

वज्रासन

पेट से जुड़ी कई परेशानियों के लिए वज्रासन को फायदेमंद माना जाता है। इस मुद्रा में आप खाना खाने के बाद भी बैठ सकते हैं।

नौकासन

नौकासन का नियमित अभ्यास करने से एसिडिटी की परेशानी से तुरंत राहत मिल जाती है। इसके अलावा इस आसन से कंधों के दर्द को कम करने में भी मदद मिलती है।

दंडासन

दंडासन का अभ्यास करने से एसिडिटी की परेशानी से राहत मिल सकती है। इस आसन को करने से मन को शांत भी रखा जा सकता है।

पश्चिमोत्तानासन

अगर आप रोजाना पश्चिमोत्तानासन का अभ्यास करते हैं तो मोटापे के अलावा पेट में गैस की शिकायत को कम किया जा सकता है।

पवनमुक्तासन

पवनमुक्तासन का अभ्यास करने से आप पाचन तंत्र के कार्य को बेहतर कर सकते हैं। साथ ही, पेट में गैस की समस्या भी दूर हो जाएगी।

हलासन

योग रूटीन में हलासन को शामिल करना भी फायदेमंद होता है। इसका नियमित अभ्यास करने से पेट से जुड़ी कई बीमारियों से बचाव होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दूध में घी मिलाकर पीने के ये हैं फायदे