Ekadashi Fast 2023 : सूर्यग्रहण में दान से कई गुना अधिक पुण्य एकादशी व्रत से


By Dheeraj Bajpai2023-05-15, 09:25 ISTnaidunia.com

एकादशी का व्रत रखें

सोमवार यानी आज की रात तक एकादशी रहेगी। सोमवार को एकादशी का व्रत रखें , क्‍या है महत्‍व जानें हम बताते हैं आपको।

व्रत रखकरअधिक पुण्य कमाएं

पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है।

प्रसन्नता बरसाते हैं ईश्‍वर

एकादशी करने वालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं। परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं। इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है।

धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि

धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है। कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है।

नष्ट हो जाते हैं पाप

एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। एकादशी व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है।

विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें

विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ नहीं कर सकते हैं तो 10 माला गुरु के दिए मंत्र का जप कर लें l

घर के झगड़े भी होंगे शांत

अगर घर में झगडे़ होते हों, तो शांत हों जाए ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l

ऐसे लोग न रखें व्रत

एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी व्रत न रखें।

एकादशी के दिन चावल कीड़े समान

चावल का तो त्याग करना चाहिए। एकादशी के दिन जो चावल खाता है, धार्मिक ग्रन्थ में एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

Health Tips: अलग-अलग तरीके से होते फफोले, करें घरेलू उपचार