शाम को इन उपायों को करने से नवग्रह होते हैं शांत


By Ayushi Singh11, Jul 2024 04:00 PMnaidunia.com

हर इंसान चाहता है कि जीवन में उसके सुख-शांति बनी रहे। इसके लिए इंसान कोई न कोई उपाय करता रहता है। ऐसे में शाम के समय में कई उपाय करने चाहिए जिससे जीवन में धन की समस्या के साथ नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है।

वास्तु के अनुसार

वास्तु के अनुसार शाम में कुछ चीजों को करने से धन लाभ के साथ नकारात्मक शक्तियां दूर होती है। इससे घर में खुशहाली भी आती है और परिवार के बीच में मनमुटाव भी दूर होते हैं।

शाम को पौधों में डालें पानी

हमेशा पौधों को पानी शाम के समय ही दें। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। शाम के समय में पौधे में पानी डालने से नवग्रहों की शांति होती है और जीवन में सुख-शांति आती है।

धनिया से करें उपाय

शाम के समय थोड़ी-सी मिट्टी में धनिया के बीज मिलाएं। अब इसमें 21 रुपए के सिक्के मिलाकर एक पात्र में डाल दें। इस मिट्टी में थोड़ा-थोड़ा पानी डालें। इस बर्तन को उत्तर दिशा में रखें और उसमें नियमित रूप से पानी डालें। इससे कारोबार में लाभ होता है और धन का लाभ होता है।

जानवरों को भोजन खिलाएं

किसी भी भूखे जानवर को खाना खिलाने से पुण्य मिलता है। ऐसे में किसी जानवर का पेट भरने से जीवन में पुण्य मिलता है और जानवर की बददुआएं भी जल्दी लगती है।

दीये में लौंग डालकर जलाएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपक में लौंग जलाने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा करने से धन आकर्षित होने लगता है और परिवार में तरक्की होने लगती है।

घर में सामान लेकर जाएं

अगर नौकरी या किसी काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं तो घर जाते समय खाली हाथ न जाएं। घर वालों के लिए कुछ सामान जरूर लेकर जाएं। इससे नवग्रह शांत होते हैं।

शाम के समय में इन उपायों को करने से नवग्रह शांत होते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

क्या शिवलिंग पर चढ़ाया जल पीना चाहिए?