नजर दोष से बचने के लिए पर्स में रखें ये 5 चीजें


By Sahil08, Aug 2024 11:19 AMnaidunia.com

नजर दोष के लिए उपाय

बुरी नजर लगने से ज्यादातर कार्यों में असफलता हाथ लगती है। नजर दोष से बचाव करने के लिए पर्स में कुछ चीजों को रखना उपयोगी माना जाता है।

पर्स में रखें चमत्कारी चीजें

नजर दोष के लिए फिटकरी से लेकर इलायची जैसी चीजों को असरदार माना जाता है। इन्हें सही विधि से पर्स में रखने वाले को किसी की बुरी नजर नहीं लगती है।

फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा

ज्योतिष शास्त्र में फिटकरी का इस्तेमाल करके नजर उतारने की विधि बताई गई है। इसके लिए पर्स में फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा रख लें।

5 हरी इलायची रखें

नजर दोष से परेशान रहते हैं तो पर्स में 5 हरी इलायची रखें। ऐसा करने से बुरी नजर की वजह से आपके कार्यों में अड़चन पैदा नहीं होगी।

5 लौंग रखना भी लाभकारी

ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि लौंग का इस्तेमाल करके भी बुरी नजर से बचा जा सकता है। ऐसे में 5 लौंग अपने पर्स में रख लें।

छोटी काली मिर्च के दाने

काली मिर्च के 5 दाने अपने पर्स में रखें। ऐसा करने से भी बार-बार लगने वाली नजर से आपको छुटकारा मिल जाएगा।

हल्दी की गांठ

पर्स में हल्दी की 1 छोटी गांठ को जरूर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को बुरी नजर से परेशान नहीं रहना पड़ता है।

सभी चीजों को पर्स में रखें

फिटकरी का छोटा टुकड़ा, इलायची, हल्दी की गांठ और काली मिर्च को प्लास्टिक के पैकेट में डालकर पर्स के अंदर रखें। इससे आपका बचाव बुरी नजर से होगा।

यहां हमने जाना कि पर्स में क्या रखने से नजर दोष से बचा जा सकता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सपने में मोती और नीलम जैसे रत्न को देखने से क्या होता है?