हफ्ते में सिर्फ 2 दिन कसरत करके भी रह सकते हैं फिट


By Prakhar Pandey21, Jan 2024 03:48 PMnaidunia.com

वर्कआउट है जरूरी

खुद की फिटनेस के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते है हफ्ते में दो दिन भी कसरत करके कैसे रख सकते है खुद को फिट?

बिजी लाइफस्टाइल

बिजी लाइफस्टाइल के चलते जीवन में जो चीज सबसे ज्यादा नजरअंदाज की जाती है वो है सेहत। इसी चक्कर में लोग वर्कआउट मिस कर देते है। एक बार रूटीन टूट जाने पर दोबारा बना पाना मुश्किल होता है।

ओवरलोड एक्सरसाइज?

अगर आप बिजी शेड्यूल से एक दिन में पूरे हफ्ते की एक्सरसाइज का सोच रहे है, तो इससे आप सिर्फ अपने शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले है। ओवरलोड एक्सरसाइज से मांसपेशियों में खिंचाव और शरीर में दर्द रह सकता है।

फिटनेस टारगेट

वर्किंग लोगों के लिए हफ्ते में दो दिन वर्कआउट के लिए समय निकालना चाहिए। सुबह के दौरान अगर आप हर रोज 30 मिनट कोई न कोई वर्कआउट कर लें तो शरीर पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।

क्या एक्सरसाइज करें?

सुबह के समय में कार्डियो, साइकिलिंग, रस्सी कूद और योग भी कर सकते है। हफ्ते में 7 दिन न सही तो कम से कम 2 से 3 दिन का समय जरूर निकालें।

रेस्ट भी जरूरी

अगर आप हफ्ते में 5 दिन तक वर्कआउट करते है तो आपको कम से कम 1 से 2 दिन के लिए बॉडी को रेस्ट भी देना चाहिए।

शेड्यूल करें पूरा

रोज काम पर जाने वाले लोगों को कमर या पेट की चर्बी को कम करने के लिए या खुद को मेंटेन रखने के लिए भी अपनी लिस्ट में उसी के अनुसार एक्सरसाइज रखनी चाहिए। साथ ही, खानपान का ध्यान भी बेहद जरूरी होता है।

कार्डियो और योग

वेट लॉस के लिए कार्डियो और योग बेहद जरूरी होता है। बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी के लिए भी एक्सरसाइज करें। कार्डियो से धीरे-धीरे वेट लॉस शुरु हो जाता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

5 लोगों को नहीं करना चाहिए लहसुन का सेवन, जानें क्यों