दिनभर कुर्सी पर बैठने से अकड़ गई है कमर? ऐसे पाएं आराम


By Ritesh Mishra27, May 2025 01:41 PMnaidunia.com

आजकल की बीडी लाइफस्टाइल और एक ही जगह दिनभर बैठकर काम करने की वजह से कमर में अकड़न और गर्दन दर्द की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है।

कमर दर्द से राहत पाने के लिए एक्सरसाइज

कमर दर्द की समस्या से हमारा दिनचर्या प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आप इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान एक्सरसाइज कर सकते हैं।

कैट-काउ स्ट्रेच एक्सरसाइज करें

कमर दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए आप कैट-काउ स्ट्रेच एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसे करने के लिए घुटनों और हथेलियों के बल आ जाएं। फिर कमर को ऊपर-नीचे मोड़ते हुए ब्रीदिंग लें।

सीटेड ट्विस्ट एक्सरसाइज करें

इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले कुर्सी पर सीधे बैठें, फिर शरीर को एक ओर ट्विस्ट करें और कुछ सेकंड रोकें। इसे करने से कमर और पीठ की नसें खुलती हैं।

चाइल्ड पोज एक्सरसाइज करें

इस एक्सरसाइज को करने के लिए ज़मीन पर घुटनों के बल बैठकर आगे की ओर झुकें। फिर हाथ को सामने की ओर फैलाएं और 30 सेकंड रहें। इससे मांसपेशियाँ रिलैक्स होती हैं।

ब्रिज पोज एक्सरसाइज

इस आसन को करने के लिए पीठ के बल लेटें, फिर घुटने मोड़ें और धीरे-धीरे कमर को ऊपर उठाएं। इसे कुछ समय रोक कर वापस लेट जाएं। इससे रीढ़ की हड्डी और हिप्स की स्ट्रेचिंग होती है।

साइड बेंड स्ट्रेच एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने के लिए खड़े होकर हाथ ऊपर उठाएं और शरीर को एक साइड झुकाएं। फिर दोनों साइड 5-5 बार दोहराएं। इससे कमर और पेट की मसल्स एक्टिव होती हैं।

दिनभर कुर्सी पर बैठने से अकड़ गई है कमर, ऐसे पाएं आराम। इसी तरह की लाइफस्टाइल की खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में जमीन पर छिपकलियां घूमें, तो करें यह खास उपाय