Expensive Shop इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में है सबसे महंगी दुकान, यह है खासियत
By Sameer Deshpande
2023-02-07, 15:45 IST
naidunia.com
जमीन की ऊंची दर
मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में जमीनों की कीमत आसमान छू रही है। पर यहां एक प्रसादी की दुकान चर्चा में है।
प्रसादी की दुकान नीलाम
प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में लगने वाली प्रसादी की दुकानों की नीलामी में एक दुकान के दाम सुनकर बड़े-बड़े रियल स्टेट कारोबारी भी दंग हैं।
एक करोड़ 72 लाख में बिकी दुकान
मंदिर परिसर में बनी यह 70 वर्गफीट की दुकान के लिए एक करोड़ 72 लाख रुपये की बोली लगी।
सबसे महंगी प्रापर्टी
इसके साथ इंदौर कमर्शियल प्रॉपर्टी के मामले में नंबर वन बन गया है। साथ ही यह प्रसाद की दुकान विश्व की सबसे अधिक कीमत वाली दुकान बन गई।
इंदौरी मालिक
इस दुकान को इंदौर के ही दीपक राठौर ने खरीदा। इस दुकान के लिए कुल 108 लोगों ने फॉर्म भरे थे। इनमें से सात फॉर्म चुने गए थे।
30 लाख की बेस प्राइस
नीलामी में प्रशासन ने 69.53 वर्गफीट की दुकान के लिए 30 लाख का बेस प्राइस रखी थी। इसकी बोली एक करोड़ 72 लाख रुपये लगी।
अन्य दुकान 22 लाख में बिकी
इससे प्रति वर्ग फीट दुकान की कीमत 2.47 लाख रुपये रही। 36 वर्ग फीट की एक अन्य दुकान 22 लाख रुपये में बिकी थी।
करीब 20 हजार प्रतिदिन का गल्ला
खजराना गणेश मंदिर के परिसर की प्रत्येक दुकान से करीब 15 से 20 हजार रुपये प्रतिदिन की आमदनी का अंदाजा लगाया जा रहा है।
मंगलवार को करें यह खास उपाय, बरसेगी पवनपुत्र हनुमान की कृपा
Read More