valentine day 2023: गर्लफ्रेंड संग पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो न करें ये गलती
By Hemraj Yadav2023-02-06, 16:28 ISTnaidunia.com
अच्छे कपड़ों का चयन करें
हम किसी से मिलते हैं तो पहला ध्यान कपड़ों पर जाता है। इसलिए गर्लफ्रेंड को पहली बार डेट पर ले जाते समय अच्छे कपड़ों का चयन करे। कम खुशबू वाला परफ्यूम लगाएं।
बातचीत में विनम्र रहें
आप जब गर्लफ्रेंड से बात करें तो उसके साथ शालीनता से पेश आएं। तेज आवाज में बात न करें। आप उससे ऐसी बात करें जिस पर बहस न हो। आप पहली डेट को यादगार बनाएं।
बातों को ध्यान से सुनें
आप उससे सिर्फ अपनी-अपनी बातें ही न कहें, जब वह आपसे बात करे तो उसकी बातों को ध्यान से सुनें। उसकी बातों को अनसुना न करें। उसे लगे कि आप उसमें रुचि ले रहे हैं।
बार-बार मोबाइल न देखें
जब आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बात कर रही हो तो बार-बार मोबाइल और घड़ी न देखें। इससे उसे लगेगा कि आप उसकी बातों से बोर हो रहे हैं। इसलिए उस दौरान मोबाइल बंद रखें।
दिखावा न करें
गर्लफ्रेंड से वही बात करें, जिस पर आप अमल कर सकें। कई लड़के पहली डेट में इंप्रेस करने के लिए दिखावा करने लगते हैं। ऐसे में जब सच उसके सामने आता है तो रिश्तों में दरार आ जाती है।
तारीफ करें
तारीफ करना हर किसी को पसंद है। आप अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करने में कंजूसी न करें। उसकी ड्रेस, उसकी हेयर स्टाइल की तारीफ कर सकते हैं। उसे आपसे मिलकर अच्छा लगेगा।
सम्मान करें
आप जब उसे पहली डेट पर ले जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि किसी बात से उसका मन नहीं दुखे। वह क्या पसंद करती है क्या नहीं, इसमें उसका सम्मान करें।
Health Tips क्या आप जानते हैं फूल गोभी खाने के फायदे