Eye Drop: पुरानी आई ड्रॉप से आंखों को हो सकते हैं ये नुकसान


By Kushagra Valuskar05, Jan 2023 09:08 PMnaidunia.com

आंखों में जलन

पुरानी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आंखों में जलन या खुजली महसूस हो सकती है।

बैक्टीरियल इंफेक्शन

पुरानी आई ड्रॉप के इस्तेमाल से आंख में बैक्टीरियल इंफेक्शन, ग्लूकोमा या एलर्जी की समस्या हो सकती हैं।

खुली आई ड्रॉप

आधी या खुली हुई आई ड्रॉप एक्सपायरी हो चुकी आई ड्रॉप से ज्यादा खतरनाक है।

कब एक्सपायरी होती है आई ड्रॉप

आई ड्रॉप की शेल्फ लाइफ कम होती है। यदि दवा को खोल लिया है तो 3 से 4 सप्ताह तक सही रहेगी।

Health Tip: इन लक्षणों से जानें आप स्वस्थ हैं या नहीं