आंखों के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें?


By Sahil13, Feb 2024 02:08 PMnaidunia.com

आंखों के दर्द का घरेलू इलाज

स्क्रीन पर ज्यादा समय गुजारने की वजह से आंखों में दर्द होने लगता है। अब सवाल खड़ा होता है कि ऐसी स्थिति में आप दर्द से राहत पाने के लिए क्या करना चाहिए।

गुलाब जल का इस्तेमाल करें

आंखों के दर्द को कम करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। रोजाना सोने से पहले इसकी एक या दो बूंदें डालने दर्द से तुरंत राहत मिल सकती है।

खीरा भी फायदेमंद

आंखों के दर्द को कम करने के लिए खीरे की स्लाइस काटकर रख लें। ऐसा करने से तुरंत आंखों के दर्द से आराम आपको मिल सकता है।

आलू भी आएगा काम

खीरे की तरह आलू की स्लाइस को भी आंखों के ऊपर रखा जा सकता है। इतना ही नहीं, आलू के रस को भी आंखों पर लगाया जा सकता है।

ठंडा दूध

आंखों को आसानी से साफ करने के लिए ठंडा दूध भी एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए रोजाना ठंडे दूध से आंखों की मसाज करें।

नमक के पानी से सिकाई करें

आंखों के दर्द को कम करने के लिए नमक को गर्म पानी में डालें। इसके बाद कपड़े की मदद से आंखों की सिकाई आप कर सकते हैं।

फिटकरी भी असरदार

अगर आंखों में जलन महसूस होती है तो फिटकरी की डली से गिरने वाली बूंदों को नियमित दो से तीन बार आंखों में डालें। ऐसा करने से आंखों को आराम मिलेगा।

अनार का लेप लगाएं

आंखों के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए अनार के पत्तों को पीस लें। इस लेप को आंखों पर लगाने से आपको काफी फायदा मिलेगा।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोज सुबह चबाएं अदरक का छोटा सा टुकड़ा, फिर देखें कमाल