भारत में स्थित ये राम मंदिर हैं भक्तों के लिए खास


By Prakhar Pandey20, Jan 2024 05:44 PMnaidunia.com

चर्चित धार्मिक स्थल

श्री राम मंदिर, अयोध्या को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है। आइए जानते है भारत में स्थित अन्य खास राम मंदिरों के बारे में।

श्री राम मंदिर

श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजी अयोध्या को देखकर लोग काफी मंत्रमुग्ध हो रहे है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

त्रिप्रायर श्री राम मंदिर

त्रिप्रायर श्री राम मंदिर पूरी दुनिया में फेमस है। यह प्राचीन मंदिर पूरे दक्षिण-भारत का गर्व माना जाता है। यहां पर भक्त अपनी मुरादे लेकर आते है।

कहां हैं स्थित ?

केरल के त्रिशूर जिले में स्थित त्रिप्रायर मंदिर में भगवान राम को त्रिप्रायार थेवर या त्रिप्रयारप्पन पूजा की जाती हैं। इस मंदिर में दर्शन करने से भगवान सभी मुरादें पूरी करते है।

राम राजा मंदिर

मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित राम राजा मंदिर एक खूबसूरत डेस्टिनेशन माना जाता है। मंदिर परिसर में श्री राम के अलावा मां सीता, लक्ष्मण, हनुमान, महाराजा सुग्रीव और नरसिंह भगवान की मूर्तियां है। यहां श्री राम को शस्त्र सलामी दी जाती है।

रामास्वामी मंदिर, तमिलनाडु

तमिलनाडु स्थित रामास्वामी मंदिर एक पवित्र धार्मिक स्थल है। इस मंदिर का उल्लेख रामायण में भी मिलता है।

सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर

तेलंगाना के गोदावरी नदी के तट पर स्थित सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर को लेकर भी खास धार्मिक मान्यता है। भगवान राम मां सीता को छुड़ाने के लिए लंका गए थे। पवित्र नदी में स्नान करके यहां दर्शन करने से सभी कामनाएं पूरी होती है।

भक्तों की भीड़

रामनवमी के अवसर पर सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर में लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, माता सीता को लंका से लाते समय श्रीराम ने गोदावरी नदी पार की थी।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस नक्षत्र में जन्मे बच्चों में होते हैं भगवान श्रीराम के गुण