तेज या धीमी: किस स्पीड से चलने वाले होते हैं ज्यादा फिट?


By Arbaaj18, Jan 2025 12:51 PMnaidunia.com

अक्सर आपने देखा होगा कि कोई तेज चलता हैं और कोई काफी धीमा चलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चलने से पता लगाया जा सकता है कि कौन कितना फिट है।

चलने की स्पीड

चलने की स्पीड उम्र और लिंग पर भी निर्भर करती है। दरअसल, बढ़ती उम्र के साथ भी व्यक्ति धीमी गति से चलने लगता है।

तेज और धीमी

यदि कोई यंग उम्र में धीमी और तेज चलता है, तो उसकी फिटनेस का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि तेज या धीमी किस स्पीड वाला व्यक्ति फिट होता है।

धीमी स्पीड से चलना

अगर कोई यंग उम्र वाला काफी धीमी स्पीड से चलता है, तो उसे अंदरूनी तौर पर कोई समस्या हो सकती है यानी उसकी फिटनेस पूरी तरह से ठीक नहीं है।

तेज स्पीड से चलना

धीमी गति की तुलना में तेज चलना ज्यादा अच्छा माना जाता है। अगर कोई तेज स्पीड से चलता है, तो उसकी शरीर अधिक फिट है।

तेज स्पीड वाले होते हैं ज्यादा हेल्दी

30 की उम्र से अगर आप तेज स्पीड से चलते है, तो धीमे चलने वाले से काफी ज्यादा आप स्वस्थ है। स्पीड चलना हार्ट और लंग के मजबूत होने का संकेत माना जाता है।

धीमी चलने वालों को समस्याएं

जो व्यक्ति यंग उम्र में भी धीमा चलता है, उसे आर्थराइटिस, हार्ट डिजीज, मांसपेशियों में दर्द, पैरों में सूजन और गैस की समस्या हो सकती है।

हेल्थ की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सुबह ये 5 काम करने से गंदा कोलेस्ट्रॉल होगा शरीर से बाहर, नहीं आएगा Heart Attack