टी20 में सबसे तेज शतक मारने वाले बल्लेबाज


By Prakhar Pandey15, Aug 2023 12:14 PMnaidunia.com

टी20

टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी देखने के लिए दर्शक हमेशा बेहद रोमांचित महसूस करते हैं। आइए जानते हैं टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

डेविड मिलर

डेविड मिलर का नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने वालों की सूची में पहले स्थान पर आता है। मिलर ने 2017 में सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था।

रोहित शर्मा

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 35 गेंदों में शतक बनाया था। इस दौरान रोहित ने 10 छक्के और 12 चौके लगाए थे।

एस विक्रमशेखर

चेक रिपब्लिक बनाम तुर्की के मैच में एस विक्रम शेखर ने भी 35 गेंदों में शतक बनाया था। यह मैच 2019 में इलफोव काउंटी में खेला गया था।

एस पेरियालवार

चेक रिपब्लिक बनाम तुर्की के मैच में एस विक्रम शेखर ने भी 35 गेंदों में शतक बनाया था। यह मैच 2019 में इलफोव काउंटी में खेला गया था।

जीशान कुकीखेल

इलफोव काउंटी में खेले गए रोमानिया वर्सेस तुर्की के मैच में एस पेरियालवार ने 39 गेंदों में शतक बनाया था। 

जॉनसन चार्ल्स

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए मात्र 39 गेंदों में शतक बनाया था। अपनी इस पारी के दौरान चार्ल्स ने 11 छक्के लगाए थे।

भारतीय बल्लेबाज

तेज शतक मारने के मामले में भारतीय बल्लेबाज भी किसी से पीछे नहीं है। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 45 तो वहीं केएल राहुल ने 46 गेंदों में टी20 में शतक लगाया है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

T20 में भारत के खराब प्रदर्शन पर दिग्गजों ने जताई चिंता