सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज


By Prakhar Pandey17, Feb 2024 01:37 PMnaidunia.com

टेस्ट विकेट

क्रिकेट में रन बनाना और विकेट चटकाना खेल का हिस्सा होती है। आइए जानते है टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में।

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में 87 मैचों में 500 विकेट लिए थे। मुथैया ने अपना 500वां विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 500वां विकेट ले लिया है। इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए अश्विन को 98 टेस्ट मैच मारा है।

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने अपना 500वां विकेट साल 1990 में मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए लिया था। कुंबले ने अपने 105वे टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे किए थे।

शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 500वां विकेट लेने का कीर्तिमान रचा था। 108 मैचों में वॉर्न ने यह कारनामा किया था।

ग्लेन मैकग्रा

ग्लेन मैकग्रा ने लॉर्ड्स के मैदान पर जुलाई 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 500वां विकेट लिया था। ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को 500 विकेट लेने में 110 मैच लगे थे।

नाथन लायन

नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना 500वां विकेट हासिल किया था। इस मुकाम पर पहुंचने में लॉयन को 123 मैच लगे थे।

एंड्रयू वॉल्श

वेस्टइंडीज के एंड्रयू वॉल्श ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए मार्च 2001 में अपना 500वां विकेट लिया था। 123 टेस्ट मैचों में एंड्रयू वॉल्श ने 500 विकेट लिया था।

टेस्ट क्रिकेट और खेल से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल के 1 ओवर में तहलका मचाने वाले बल्लेबाज