टेस्ट मैच का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये है कि यह सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि 5 दिन तक चलता है। ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज इस फॉर्मेट में भी सबसे तेज शतक लगा दे तो यह देखना बेहद मनोरंजक होता है।
2016 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट में सबसे तेज शतक बनाने का कीर्तिमान रचा था। मैकुलम ने 54 गेंदों में शतक ठोका था। अपनी इस पारी में ब्रेंडन ने 79 गेंदों में 145 रन मारा था।
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भी 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 56 गेंदों में शतक लगाया था। अपनी 110 रनों की पारी में रिचर्ड्स ने 7 छक्के मारे थे।
मिस्बाह उल हक ने 2014 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान 57 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में मिस्बाह ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2006 में 57 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोका था। अपनी इस पारी में गिलक्रिस्ट ने 59 गेंदों में 102 रन बनाए थे।
1921 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में जैक ग्रेगरी ने 67 गेंदों में शतक पूरा किया था। अपनी इस सेंचुरी में जैक ने 19 चौके और 2 छक्के मारे थे।
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 गेंदों में शतक पूरा किया था। हालांकि, ये टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था।
2012 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने 69 गेंदों में शतक ठोका था। अपनी 180 रनों की पारी में वॉर्नर ने 20 चौके पर 5 छक्के मारे थे।