सबसे तेज तिहरा शतक मारने वाले बल्लेबाज


By Prakhar Pandey12, Jul 2023 08:37 AMnaidunia.com

रोमांच

क्रिकेट एक रोमांचक खेल है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक मारा हैं।

तिहरा शतक

क्रिकेट में शतक मारना एक बहुत बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है। ऐसे में अगर किसी बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट पारी में तिहरा शतक लगा देना कोई सामान्य बात नहीं है।

टेस्ट

टेस्ट मैच 5 दिनों का खेल होता हैं। इस दौरान हर दिन 90 ओवर फेंके जाते है, टेस्ट मैच में हर बल्लेबाज और गेंदबाज के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका होता हैं।

तेज शतक

टेस्ट मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वालों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज को शामिल ही हैं। साथ ही एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी भी इस सूची में हैं।

वीरेंद्र सहवाग

2007-08 के बीच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज शतक मारा था। सहवाग ने मात्र 278 गेंदों में तिहरा शतक पूरा था।

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने 2003-04 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 362 गेंदों में तिहरा शतक मारा था। पर्थ के ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में हेडन ने धुआंधार 380 रन बनाए थे।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान

2003-04 के बीच मुल्तान में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले में भी सहवाग ने मात्र 364 गेंदों में शतक पूरा किया था। इस मैच के बाद सहवाग को मुल्तान का सुल्तान भी कहा गया था।

टेस्ट हाईएस्ट स्कोर

ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 400 रन बनाए थे। लारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक 400 रन मारने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कभी न टूटने वाले क्रिकेट रिकॉर्ड