1997 से इंडस्ट्री में सक्रिय फातिमा सना शेख ने टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के किलर फैशन सेंस के बारे में।
लेपर्ड प्रिंटेड ड्रेस ऑफ शोल्डर रफल ड्रेस में फातिमा बेहद सिजलिंग लुक देती नजर आ रही है। कानों में इयररिंग्स पहने और पोनी हेयर स्टाइल में डीवा बेहद खूबसूरत लग रही है।
ग्रे कलर की ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में कंधे पर जैकेट कैरी किए हुए डीवा बेहद स्टनिंग लुक देती नजर आ रही है। सटल मेकअप और वेवी हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है।
एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर बेल्टेड ड्रेस में डीवा बेहद किलर अंदाज में नजर आ रही है। मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल में डीवा बेहद सुंदर लग रही है।
सिल्वर कलर की धोती स्टाइल ड्रेस और ओपन नेक टॉप में एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लग रही है। वेवी हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद कातिलाना लग रही है।
ब्लैक कलर की थाई स्लिट मिनी स्कर्ट और डिजाइनर ब्लाउज में बेहद स्लेइंग लग रही है। सटल मेकअप लगाए वेवी हेयर स्टाइल में फातिमा कहर ढाती नजर आ रही है।
ऑफ व्हाइट कलर के प्लाजो सेट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। डीवा बालों में हाथ डाले और हाथों में गोल्डन चूड़िया पहने हुए बेहद शानदार लग रही है।
फातिमा एक फैशनिस्टा है, डीवा आए दिन अपने कातिलाना फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। ब्लैक साड़ी में भी एक्ट्रेस स्माइल करती हुई बेहद प्यारी लग रही है।