Fatty Liver: कैंसर और इन रोगों का कारण हो सकता है फैटी लिवर


By Prakhar Pandey26, Sep 2023 08:41 AMnaidunia.com

लिवर

लिवर बाइल जूस बनाता है और डाइजेशन की क्रिया में शरीर की मदद करता है। आज हम आपको बताएंगे लिवर के फैटी हो जाने पर आप किन गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते है? साथ ही, इससे कैसे बचा जा सकता है?

फैटी लिवर

लिवर में फैट इकट्ठा होने पर फैटी लिवर की समस्या होने लगती है। फैटी लिवर होने की वजह आपका खराब लाइफस्टाइल होता है। इसके अलावा ये समस्या हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, मोटापा आदि से भी हो सकती है।

जरूर हैं समय पर इलाज

फैटी लिवर का समय पर इलाज न होने पर यह समस्या गंभीर मोड़ ले सकती है। फैटी लिवर से लिवर फेल होना, लिवर कैंसर आदि जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती है।

लक्षण

फैटी लिवर होने पर पीलिया, थकावट, पेट दर्द, भूख न लगना, पेट में सूजन, उल्टी, वजन का कम होना जैसे लक्षण नजर आते है।

डाइट में करें बदलाव

बैलेंस डाइट एक अच्छी और स्वस्थ लाइफस्टाइल के लिए बेहद जरूरी है। हेल्दी लिवर के लिए ध्यान रखें कि आपकी डाइट में विटामिन, रफेज, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट आदि शामिल हो।

हानिकारक खानपान

हेल्दी लिवर के लिए आपको हानिकारक खानपान से दूरी बनानी होगी। तले भुने खाने, अधिक चीनी युक्त खाना आदि के सेवन से बचें। ऐसा खानपान लिवर के साथ-साथ आपकी पूरी बॉडी को डैमेज कर सकता है।

वजन का रखें ध्यान

ज्यादा वेट भी फैटी लिवर की एक वजह हो सकता है। ऐसे में हेल्दी वेट मेंटेन करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करें।

व्यायाम हैं जरूरी

रोजाना व्यायाम करना आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है। लिवर के फैट को कम करने में व्यायाम बेहद फायदेमंद हो सकता हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स