लिवर खराब होने पर कहां दर्द महसूस होता है?


By Sahil19, Feb 2024 05:16 PMnaidunia.com

लिवर से जुड़ी बीमारियां

खराब लाइफस्टाइल का बुरा असर लिवर की सेहत पर पड़ता है। खानपान से जुड़ी कुछ गलतियों की वजह से कम उम्र में ही लोगों का लिवर खराब होने लगता है।

फैटी लिवर

लिवर सेल्स में फैट और गंदगी जमा होने से इसका फंक्शन खराब होने लगता है। आमतौर पर इसे ही फैटी लिवर की समस्या के तौर पर जाना जाता है।

लिवर खराब होने के लक्षण

यदि आपका लिवर कमजोर हो रहा है या फैटी लिवर की परेशानी हो रही है तो ऐसी स्थिति में शरीर कुछ संकेत देता है। यदि इन्हें समझ लिया जाए तो आप लिवर को खराब होने से बचा सकते हैं।

पसलियों में दर्द होना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों को फैटी लिवर की परेशानी होती है उनकी पसलियों में दर्द होने लगता है। राइट साइड की पसलियों में दर्द होना लिवर की बीमारी का संकेत हो सकता है।

पेट दर्द की समस्या

फैटी लिवर में पेट दर्द की समस्या होने लगती है। पेट में हमेशा भारीपन महसूस होना भी लिवर की बीमारी का संकेत हो सकता है।

त्वचा पर खुजली होना

यदि आपके लिवर में कोई गड़बड़ी है तो संभावना है कि आपको त्वचा पर खुजली महसूस होने लगेगी। बस आपको इसे नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए।

शरीर में कमजोरी महसूस होना

लिवर की प्रक्रिया प्रभावित होने पर पूरे शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है। यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है तो समय रहते ही डॉक्टर से संपर्क करें।

वजन कम होना

हम सभी जानते हैं कि लिवर खाना पचाने में अहम भूमिका निभाता है। फैटी लिवर की परेशानी होने पर व्यक्ति का वजन भी कम होने लगता है।

इस वेब स्टोरी के जरिए हमने जाना कि लिवर खराब होने पर शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं। ऐसी ही स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वेट लॉस के लिए रात के खाने में रोटी या चावल क्या खाएं?