8 घंटे की नींद के बाद भी शरीर में रहती है थकान, जानें कारण


By Sahil01, Feb 2024 12:23 PMnaidunia.com

शरीर में थकान रहना

रात को 7 से 9 घंटे की नींद लेने के बाद भी शरीर में थकान महसूस हो रही है तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ी है। सवाल खड़ा होता है कि ऐसा आखिर किस वजह से होता है।

नींद का थकान से रिश्ता

सबसे पहले नींद और थकान का कनेक्शन समझ लेते हैं। इंसान के लिए पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है। हालांकि, नींद से सभी की जरूरत अलग-अलग हो सकती है।

बॉडी होती है रिकवर

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सोने के दौरान शरीर मांसपेशियों, इम्यूनिटी को दुरुस्त बनाता है। इसके लिए बॉडी को कम से कम सात से नौ घंटे की नींद चाहिए होती है।

लंबी नहीं, अच्छी नींद लें

अक्सर कुछ लोग रात को सोने के बाद भी दिन में झपकी ले लेते हैं। लेकिन हमारे शरीर को लंबी नहीं, अच्छी नींद की जरूरत होती है।

थकान रहने के कारण

शरीर में दिनभर महसूस होने वाली थकान के पीछे अनेक कारण होते हैं। अगर भरपूर नींद लेने के बाद भी थकान महसूस हो रही है तो संभावना है कि डाइट में कोई कमी रह गई है।

आयरन की कमी

थकान बने रहने का एक अहम कारण शरीर में आयरन की कमी भी है। महिलाओं, छोटे बच्चों में इसकी वजह से एनीमिया की बीमारी भी हो जाती है।

पोषक तत्वों का अभाव

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग खानपान का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इस वजह से डाइट में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और शरीर में थकान महसूस होती है।

खराब लाइफस्टाइल

कई रिसर्च में कहा गया है कि थका हुआ महसूस करने का कारण खराब लाइफस्टाइल भी है। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो तुरंत गलतियों को सुधार लें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

2 मिनट में पेट साफ करने के अचूक घरेलू उपाय