फेंगशुई में घर की सुख-समृद्धि के लिए कई ऐसे टिप्स दिए गए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। आइए जानते हैं घर में कैसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए?
फेंगशुई में फोटो लगाने के कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिसका ध्यान रखते हुए अगर आप घर में तस्वीर लगाते है तो हमेशा सुख-समृद्धि रहेगी।
यदि आप घर में अपने बेडरूम या लिविंग रूम में गलत तस्वीरें लगाते है तो आपकी आर्थिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में फेंगशुई टिप्स का पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है।
घर में बहते झरने की फोटो लगाना भी बेहद अशुभ माना जाता है। अगर घर में ऐसी तस्वीर लगी हो तो इससे धन की तरक्की रुक जाती है और धन का अभाव होने लगता हैं।
भगवान की तस्वीर लगाने से कोई परेशानी नहीं होती है। बशर्ते इसे घर की हर दीवार पर नहीं लगाना चाहिए। यह तस्वीर किसी पवित्र स्थान पर ही लगानी चाहिए।
अगर आप घर में डूबते हुए सूरज की तस्वीर लगाते हैं तो यह असफलता, हताशा और निराशा का संकेत होता है। इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की में रुकावट आती है।
अगर आप घर में ऐसी फैमिली फोटो लगा रहें है, जिसमें सिर्फ तीन लोग है तो यह शुभ नहीं माना जाता है। वॉल पर तीन लोगों की तस्वीर लगाने से रिश्ते खराब होने शुरू हो जाते है।
घर में उगते हुए सूरज या पहाड़ों और पेड़ों की फोटो लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है।