घर में इन 5 जगहों पर न लगाएं पूर्वजों की तस्वीरें, आ सकती है मुसीबत


By Shivansh Shekhar04, Oct 2023 08:05 PMnaidunia.com

पूर्वजों की फोटो

घर में अपने पूर्वजों की तस्वीर इसलिए लगाते हैं ताकि घर के अंदर उनकी कृपा बरसती रहे और आंगन में खुशियां आती रहे।

यहां न लगाएं

घर में पूर्वजों की तस्वीर रखना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन तस्वीरों को लगाते समय सही जगहों का चयन करना बेहद जरूरी है।

इस दिशा में लगाएं

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अपने पूर्वजों की तस्वीरें घर की उत्तर दिशा में लगाएं, ताकि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर हो।

पूजा घर में न रखें

घर के मंदिरों में कभी भी पूर्वजों की तस्वीरें न रखें। इससे आपके जीवन आर्थिक परेशानी आ सकती है और कई नुकसान हो सकते हैं।

लटकता हुआ न रखें

घर के अंदर पूर्वजों की तस्वीर लटकता हुआ न लगाएं। इसके बजाय आप तस्वीरों को किसी स्टैंड के सहारे लगा कर रखें।

लटकता हुआ न रखें

घर के अंदर पूर्वजों की तस्वीर लटकता हुआ न लगाएं। इसके बजाय आप तस्वीरों को किसी स्टैंड के सहारे लगा कर रखें।

किचन में न रखें

अपने पूर्वजों की तस्वीरें बेडरूम या किचन रूम में न रखें, ऐसा करने से पितृ नाराज होते हैं और दुख का सामना करना पड़ता है।

जीवित लोगों के साथ

अपने पूर्वजों की तस्वीरें कभी भी जीवित व्यक्ति के साथ न लगाएं। ऐसा करने से जिंदा लोगों की आयु कम होती है और काफी कष्ट होते हैं।

नजर पड़ने वाली जगह

घर में पूर्वजों की प्रतिमा ऐसे स्थान पर न लगाएं जहां सभी लोगों की नजर पड़ती है। ऐसा करने से मन में निराशा पैदा होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथइस

Red Coral: यह 1 रत्न धारण करने से बनेंगे सभी बिगड़े काम