Feng Shui Tips: ड्रीम कैचर के इन उपायों से दूर होंगी सभी समस्याएं
By Arvind Dubey
2023-01-10, 10:09 IST
naidunia.com
Feng Shui Tips
ड्रीम कैचर देखने में जितना सुंदर और आकर्षक लगता है, उतने ही इसके फायदे भी बहुत है। ड्रीम कैचर रंग-बिरंगे पंखों से सजा हुआ रहता है।
ड्रीम कैचर क्या है
ड्रीम कैचर केवल घर में साज-सजावट के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु और फेंगशुई के अनुसार इसे लगाने के कई फायदे है।
सकारात्मक एनर्जी को बढ़ावा
फेंगशुई के अनुसार ड्रीम कैचर को घर में लगाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
बुरे सपनों को भगाता है
बुरे सपने आते हैं, तो घर में ड्रीम कैचर जरूर लगाना चाहिए। यह बुरे सपनों को भगाने में मददगार साबित होते है।
घर का वास्तु और दिशा
ड्रीम कैचर को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। इससे रुका हुआ धन वापिस आता है।
कहां लगाए ड्रीम कैचर
घर के बेडरूम या फिर बच्चों के स्टडी रूम में ड्रीम कैचर लगाने के फायदे होते है। इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है।
कहां नहीं लगाएं
ऐसी मान्यता है कि ड्रीम कैचर को घर के किचन या बाथरूम में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
Til Chaturthi 2023: सकट चतुर्थी के दिन करें ये विशेष उपाय, भगवान गणेश होंगे प्रसन्न
Read More