ड्रीम कैचर देखने में जितना सुंदर और आकर्षक लगता है, उतने ही इसके फायदे भी बहुत है। ड्रीम कैचर रंग-बिरंगे पंखों से सजा हुआ रहता है।
ड्रीम कैचर केवल घर में साज-सजावट के लिए ही नहीं बल्कि वास्तु और फेंगशुई के अनुसार इसे लगाने के कई फायदे है।
फेंगशुई के अनुसार ड्रीम कैचर को घर में लगाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
बुरे सपने आते हैं, तो घर में ड्रीम कैचर जरूर लगाना चाहिए। यह बुरे सपनों को भगाने में मददगार साबित होते है।
ड्रीम कैचर को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। इससे रुका हुआ धन वापिस आता है।
घर के बेडरूम या फिर बच्चों के स्टडी रूम में ड्रीम कैचर लगाने के फायदे होते है। इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है।
ऐसी मान्यता है कि ड्रीम कैचर को घर के किचन या बाथरूम में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।