25 जनवरी को ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं फाइटर की एडवांस बुकिंग के बारे में।
ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस मूवी में हवा में एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए है। फैंस ऋतिक की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
फाइटर की स्टार कास्ट में ऋतिक रोशन के किरदार का नाम पैटी होगा, दीपिका पादुकोण का नाम मिन्नी और अनिल कपूर का नाम रॉकी सिंह होगा।
फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे है। 2023 सिद्धार्थ के लिए काफी अच्छा रहा था, पिछली साल 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
एडवांस बुकिंग के मामले में फाइटर 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के हिसाब से यह फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है।
सैकनिल्क की एक खबर के मुताबिक, फाइटर ने अब तक देशभर में 93735 टिकट बेची है। साथ ही, ओपनिंग डे के लिए फाइटर ने अब तक 3 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज से पहले आंकड़े और बढ़ सकते है।
मूवी की रिलीज में अब भी दो दिन बाकी है। ऐसे में 26 जनवरी से रिपब्लिक डे वीकेंड से फिल्म की कमाई बढ़ सकती है। लोग अपना वीकेंड एंजॉय करने के लिए फाइटर को प्राथमिकता दे सकते है।
सिद्धार्थ आनंद की पठान ने पिछली साल 2023 में 25 जनवरी की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। अब देखना होगा कि सिद्धार्थ की फाइटर इतिहास को दोहरा पाती है या नहीं।