2024 जनवरी में रिलीज होंगी ये 6 धमाकेदार फिल्में


By Prakhar Pandey03, Jan 2024 12:15 PMnaidunia.com

जनवरी 2024

2024 की जनवरी में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। आइए जानते है जनवरी में कौन-सी बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली है?

2023 का साल?

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है। 2024 की शुरुआत में ही जनवरी के माह में बॉलीवुड की 6 फिल्में रिलीज होने वाली है।

फाइटर

फाइटर 25 जनवरी को 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

मैरी क्रिसमस

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर मैरी क्रिसमस भी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।

मैं अटल हूँ

रवि जाधव द्वारा निर्देशित मैं अटल हूं 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाले है।

रुस्लान

करण एल भाटूनी स्टारर रूस्लान 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में आयुष शर्मा, जगपति मिश्रा भी लीड रोल में होंगे।

द डिप्लोमैट

शिवम नायर द्वारा निर्देशित द डिप्लोमैट एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस मूवी में जॉन अब्राहम, सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा लीड रोल में है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

तौबा तेरा जलवा

अमीषा पटेल और जतिन खुराना स्टारर तौबा तेरा जलवा एक रोमांस थ्रिलर फिल्म है। आकाश आदित्य लामा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आमिर खान की लाडली के दिलबर कैसे बनें फिटनेस ट्रेनर, पढ़ें Ira-Nupur की लव स्टोरी