पीके से लेकर जग्गा जासूस तक अनाउंस हुआ सीक्वल पर नहीं बनी फिल्‍में


By Prakhar Pandey23, Feb 2024 02:32 PMnaidunia.com

सीक्वल फिल्म

कई बार फिल्मों के अंत में उसके अगले पार्ट को लेकर हिंट छोड़ी जाती है। आइए जानते है अनाउंस हुई किन फिल्मों का सीक्वल अब तक रिलीज नहीं किया गया ?

पीके

नेटफलिक्स पर मौजूद पीके एक साइंस फिक्शन व्यंग्यात्मक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म के अंत में रणबीर कपूर को दिखाया गया है। इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है।

जग्गा जासूस 2

जग्गा जासूस की पहली पार्ट के अंत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में दिखाया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि जग्गा जासूस 2 भी बनेगी। लेकिन पहले पार्ट के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के चलते इसका अगला पार्ट नहीं बना।

मुन्नाभाई चले अमेरिका

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी इसके अगले पार्ट के लिए संकेत छोड़ा गया था। इस फिल्म के अगले पार्ट का नाम संभावित रूप से मुन्ना भाई चले अमेरिका होने वाला था। यह फिल्म भी कभी बनाई नहीं गई।

रा वन

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित रा वन एक साइंस फिक्शन फिल्म थी। शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स दिखाया गया था। फिल्म के अंत में भी इसके अगले पार्ट का हिंट छोड़ा गया था। इस फिल्म को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।

चांदनी चौक टू अफ्रीका

चांदनी चौक टू चाइना में भी अगले पार्ट का हिंट छोड़ा गया था। हालांकि आज तक इसके अगले पार्ट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है।

फिर हेरा फेरी

2006 में रिलीज हुई फिर हेरा फेरा फेरी का भी लंबे समय से इंतजार चल रहा है। इस मूवी के सीक्वल को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अब शूटिंग के लिए शुरू हो चुकी है।

स्पेशल मेंशन

किक 2, क्रिश 4 और धूम 4 को लेकर भी सुगबुगाहट चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किक 2 और क्रिश 4 इस समय अपने मेकिंग के पहले पढ़ाव पर है। जल्द इन फिल्मों के अगले पार्ट से जुड़ी अपडेट आएगी।

अनाउंस होने के बाद नहीं बना इन फिल्मों का सीक्वल, ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 5 धांसू फिल्मों का तीसरा पार्ट करेगा बॉक्स ऑफिस में धमाका