मई के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब शोज
By Prakhar Pandey2023-05-24, 13:58 ISTnaidunia.com
भेड़िया
भेड़िया 26 मई 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल अहम भूमिका में हैं।
किसी का भाई किसी का जान
किसी का भाई किसी की जान भी 26 मई को जी5 पर रिलीज होने वाली हैं। सलमान खान स्टारर यह एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं।
सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3
सिटी ऑफ ड्रीम्स का तीसरा सीजन 26 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब तक सिटी ऑफ ड्रीम्स के दो सीजन आ चुके हैं।
द लाइट इन योर आइज
द लाइट इन योर आइज एक कोरियन ड्रामा वेब सीरीज हैं। इस वेब शो को आप एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में देख सकते हैं।
इंटरट्वाइन्ड 2
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इंटरट्वाइन्ड 2 24 मई 2023 से स्ट्रीम की जा रही हैं। इंटरट्वाइन्ड 2 एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज हैं।
मदर्स डे
24 मई 2023 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही मदर्स डे एक मां के बिना शर्त प्यार की गहराई को बयां करती और दिखाती है।
फुबर
25 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा फुबर एक एक्शन कॉमेडी सीरीज हैं। निक सैंटोरा द्वारा निर्देशित फुबर शो में अर्नाल्ड श्वार्जनेगर मोनिका बारबारो और जे बरुचेल हैं।
ब्लड एंड गोल्ड
नेटफ्लिक्स पर 26 मई से स्ट्रीम हो रही ब्लड एंड गोल्ड वर्ल्ड वार 2 में हुई घटनाओं पर आधारित हैं। यह फिल्म लगभग 1 घंटे 40 मिनट की हैं।
टार्न ऑफ़ द टाइड
टार्न ऑफ़ द टाइड भी 26 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। ऑगस्टो फ्रैगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक इंटरेस्टिंग स्टोरी दिखाती हैं जो फैंस को काफी एंटरटेन करने काम करती हैं।
चल मन जीतवा जय 2
चल मन जीतवा जय 2 शेमारू मी पर 25 मई को रिलीज हो चल मन जीतवा जय 2 एक ड्रामा फिल्म हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ