इन खराब पड़ी चीजों को तुरंत कराएं ठीक, वरना होगी धन की कमी


By Ekta Sharma2023-04-02, 15:44 ISTnaidunia.com

खराब पड़ा सामान

वास्तु के अनुसार घर में पड़ा हुआ खराब और टूटे-फूटे सामान को अनदेखा नहीं करना चाहिए। ये वास्तु दोष का कारण बनते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा

घर में टूटी और खराब वस्तुओं को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है, जिसके कारण आपके जीवन में कलह और कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं।

तरक्की पर पड़ता है प्रभाव

वास्तु में कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताया है, जिन्हें तुरंत ठीक करवाना चाहिए या हटा देना चाहिए। वरना घर में ये खराब चीजें परिवार के सदस्यों की तरक्की को रोक सकती हैं।

बंद घड़ी

कई बार घर में घड़ी खराब हो जाती है या किसी वजह से रुक जाती है, तो हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन परिवार के सदस्यों की तरक्की पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

तुरंत हटा दें

यदि आपके घर में घड़ी खराब हो जाए या रुक जाए तो उसे तुरंत हटा दें या फिर सुधरवा लें। खराब और रुकी हुई घड़ी का प्रभाव नौकरी एवं व्यापार की वृद्धि पर पड़ने लगता है।

नल से पानी टपकना

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में नल से पानी टपक रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए। कहा जाता है कि जिस प्रकार पानी बहता है उसी प्रकार धन भी खर्च होता चला जाता है।

जंग लगी चीजें

टूटी हुई चीजों के साथ ही ऐसी चीजों को नहीं रखना चाहिए, जिनमें जंग लगी हुई हो। घर में जंग लगी वस्तुओं को घर में रखने से इसका नकारात्मक प्रभाव घर के सदस्यों के व्यापार और नौकरी पर पड़ता है।

पपीते के पत्तों से त्‍वचा दिखती है बेदाग