घर की बरकत के लिए कई सारे वास्तु टिप्स अपनाने चाहिए। आइए जानते है किन वास्तु टिप्स को अपनाकर आपके घर में तेजी से बरकत आएगी।
दो इलायची को गर्म पानी में उबालकर अपने नहाने के पानी में मिला लें। अब इस जल से स्नान करें, ऐसा करने से आवश्यक कार्यों में जल्द सफलता मिलेगी।
घर के मुख्य द्वार के पास मांगलिक चिन्ह बनाने से भी घर में रहने वाले सदस्यों की बरकत होती है। सिंदूर से आप ऊँ या स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।
7 हरी इलायची को अपने पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से जल्द ही आपकी पर्स धन से भरी रहने लगेगी। हालांकि, पर्स में फटे नोट बिल्कुल भी नहीं रखने चाहिए।
विशेष काम में सफलता पाने के लिए घर से निकलने से पहले अपने इष्टदेव का स्मरण करें और मुंह में 2 लौंग रखकर बाहर निकलें। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलेगी।
अगर आपके किसी कार्य में बाधा आ रही है तो शुक्रवार के दिन उपाय करना चाहिए। शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी डालना चाहिए।
अगर उधार दिया पैसा मिलने में बाधा आ रही है तो 21 लौंग को कपूर में रखकर जला दें। ऐसा करने से जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
कभी भी किचन में जाकर रोना नहीं चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। स्टोरी में लिखी बातें सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।