फ्रिज की सफाई करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स


By Hemraj Yadav04, Apr 2023 05:18 PMnaidunia.com

प्लग बंद कर दें

अगर आप फ्रिज को साफ करने जा रहे हैं तो सबसे पहले इलेक्ट्रिक प्लग निकालना न भूलें। इसके बाद फ्रिज में रखे सामान को भी बाहर निकाल दें।

विनेगर और बेकिंग सोडा

फ्रिज के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए आधा कप विनेगर में बेकिंग सोडा डाल कर घोल बना लें। इसमें नरम कपड़े को भिगोकर दाग-धब्बों पर अच्छे से रगड़ते हुए साफ करें।

नींबू का इस्तेमाल

फ्रिज की बदबू से छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू के टुकड़ों को फ्रिज के अलग-अलग बॉक्स में रख दें। कुछ देर के लिए फ्रिज बंद कर दें, इससे बदबू दूर हो सकती है।

डिटर्जेंट से करें सफाई

फ्रिज के दरवाजे पर लगे रबर पर भी गंदगी जम जाती है। इसे साफ करने के लिए गुनगुने पानी में डिटर्जेंट घोलें। मुलायम कपड़े को इस घोल में भिगो लें, अब इससे रबर साफ कर लें।

नमक का उपयोग

फ्रिज को साफ करने के लिए नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गुनगुने पानी में नमक मिला दें। अब इस घोल में कपड़े को भिगो लें, इससे फ्रिज की सफाई कर सकते हैं।

ट्रे की सफाई ऐसे करें

फ्रिज के सभी ट्रे को बाहर निकाल लें। आप डिश सोप से इसकी सफाई कर सकते हैं। साफ करने के बाद ट्रे को सूखे कपड़ों से पोंछ लें। इसके बाद ही फ्रिज में इन्हें सेट करें।

पुदीने के पत्ते

फ्रिज साफ करने के बाद आप उसमें पुदीने के कुछ पत्ते रख दें, जिससे आपका फ्रिज खुशबूदार बना रहेगा। फ्रिज से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।

औषधीय गुणों से भरपूर है शहतूत, ये हैं शरीर को फायदे