रिश्तों को हैप्पी व स्ट्रांग बनाने के लिए अपनाएं इन आदतों को


By Anil Tomar09, Jun 2023 09:48 AMnaidunia.com

ईगो न रखें

किसी भी रिलेशनशिप को ईगो यानि अहम बिगाड़ देता है। ईगो को पाले रखना धीरे-धीरे आदत बन जाती है। हेल्दी रिलेशन में इसकी कोई जगह नहीं होती है। ईगो को दूर फेंक दें और रिश्ते को बेहतर बनाएं।

साथी की बात सुनें

साथी की बात सुनना एक अच्छी आदत है। जब साथी अपने दिल की बात कर रहा हो, तो उसकी बात सुने। आपका ध्यान अपने साथी की बात पर होना चाहिए।

करें अपने प्यार का इजहार

ऐसा कभी भी ना सोचें कि मैं तुमसे प्यार करता/करती हूं, कहने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपके साथी को पहले से पता होना चाहिए कि आप क्या महसूस करते हैं।

ओपिनियन न देना

अगर आपका पार्टनर हमेशा आपकी हां में हां मिलाता है और अपनी बात नहीं रखता है, तो यह हेल्दी हैबिट नहीं है। एक ही बात पर दोनों का अपना ओपिनियन रखना आवश्यक है।

हंसने में दें पार्टनर का साथ

पार्टनर के हंसने में उसका साथ दें। इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। रिश्ते की बेहतरी में एकल हंसी के मुकाबले साझा हंसी कहीं ज्यादा बेनिफिशियल है।

फ्लर्ट करें

आपका विवाह हुए कितना ही समय क्यों न हो गया हो, उसके साथ फ्लर्ट करें। फ्लर्ट करने का अपना ही एक अलग एहसास होता है। आप दूसरों को अपने बारे में अच्छा महसूस करवा सकते हैं।

जब पत्नी हो गुस्सा तो ऐसे करें हैंडल