पार्लर जैसे हेयर ट्रीटमेंट के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स


By Ekta Sharma12, Aug 2023 05:07 PMnaidunia.com

हेयर ट्रीटमेंट

अपने बालों की देखभाल के लिए हम महंगे से महंगे पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं। जिससे कि हमारे बाल स्टाइलिश और सुंदर लगे।

केमिकल से बचें

घर में मौजूद इन चीजें के इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबा और घने बना सकती हैं। इससे आपके बाल कई तरह के केमिकल से भी बचे रहेंगे।

केला, अंडा और नींबू

घर पर बालों को पार्लर जैसा ट्रीटमेंट देने के लिए आप दो केले को मैश कर लें। इसके बाद इसमें आप 2 अंडे और 1 नींबू का रस मिला लें।

हेयर मास्क

इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से एक साथ मिक्स कर लें। इसके बाद आप इस हेयर मास्क को अपने बालों की स्कैल्प पर धीरे-धीरे लगाएं। आप बालों की लेंथ में भी लगाएं।

1 घंटा लगाकर रखें

इस मास्क को करीब 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें। अब पानी से सिर को एकदम साफ धो लें। आप ऐसे बालों को धो लें कि उनमें से इन तीनों चीजों की स्मेल न आए।

बालों के लिए फायदेमंद

बालों में केला, अंडा और नींबू से बने मास्क को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी होंगे। साथ ही बालों की फ्रिजीनेस भी कम होगी।

हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल

इससे आपके दो मुंहे बाल कम होंगे। इस घरेलू मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाने से नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों की सुरक्षा करते हैं, जिससे किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं होता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण हैं यह डाइट