अपनाएं सुपारी के ये उपाय, कष्ट-परेशानी दूर हो जाए


By Ravindra Soni22, Feb 2023 07:36 AMnaidunia.com

आर्थिक समृद्धि का उपाय

पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है। आर्थिक समृद्धि के योग बनते हैं।

सुख-शांति का वास

पान के पत्ते पर सिंदूर-घी से स्वस्तिक बनाएं और उस पत्ते पर कलावे में लपेटी हुई सुपारी रख कर पूजा करें। घर में सुख-शांति का वास होगा।

शुभ कार्य के लिए

सुपारी को चांदी की डिबिया में अबीर लगाकर पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रखें तो घर में मंगल कार्य जल्दी होते हैं।

परेशानियां दूर होंगी

लाल कपड़े में सुपारी बांधकर अपनी परेशानियों का स्मरण करते हुए उसे जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपकी परेशानियां दूर होंगी।

प्रियजन की सलामती

घर से जब कोई तीर्थ यात्रा पर जाए तो उसके सकुशल वापिस आने तक तुलसी के गमले में सुपारी गाड़ दें। आने पर उसे धोकर किसी भी मंदिर में चढ़ा दें।

दूर हो अला-बला

सुपारी को अपने या किसी प्रियजन के ऊपर से सात बार उतार कर हवन कुंड में डालने से हर तरह की अला-बला दूर होती है।

Vastu Tips: कभी नहीं होगी आपकी तिजोरी खाली, करें ये उपाय