पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है। आर्थिक समृद्धि के योग बनते हैं।
पान के पत्ते पर सिंदूर-घी से स्वस्तिक बनाएं और उस पत्ते पर कलावे में लपेटी हुई सुपारी रख कर पूजा करें। घर में सुख-शांति का वास होगा।
सुपारी को चांदी की डिबिया में अबीर लगाकर पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रखें तो घर में मंगल कार्य जल्दी होते हैं।
लाल कपड़े में सुपारी बांधकर अपनी परेशानियों का स्मरण करते हुए उसे जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपकी परेशानियां दूर होंगी।
घर से जब कोई तीर्थ यात्रा पर जाए तो उसके सकुशल वापिस आने तक तुलसी के गमले में सुपारी गाड़ दें। आने पर उसे धोकर किसी भी मंदिर में चढ़ा दें।
सुपारी को अपने या किसी प्रियजन के ऊपर से सात बार उतार कर हवन कुंड में डालने से हर तरह की अला-बला दूर होती है।