मालामाल होने के लिए बस करें ये अचूक उपाय


By Ayushi Singh20, Dec 2024 05:45 PMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में मालामाल होने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं। आइए  जानते हैं कि मालामाल होने के लिए बस करें ये अचूक उपाय-

आटे के डिब्बे में रखें सिक्का

अगर घर में पैसे नहीं टिक रहे हैं, तो माता लक्ष्मी को एक का सिक्का अर्पित करें और उसे आटे के डिब्बे में रखें दें। ऐसा करने से घर में पैसा टिकने लगता है।

नारियल अर्पित करें

पुरखों का धन या विरासत पाने के लिए माता लक्ष्मी को पानी से भरा नारियल अर्पित करें। इससे जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं।

पर्स में लौंग रखें

अगर फिजूल खर्च से परेशान है, तो पर्स में लौंग रखें। इससे फिजूल खर्च कम होते हैं और पैसों की तंगी भी दूर होती है।

गुड़हल की माला अर्पित करें

कहीं पैसा फंसा हुआ है, तो शुक्रवार के दिन माता दुर्गा को गुड़हल की माला अर्पित करें। इससे अचानक धन मिलने की संभावना बनती है।

कपूर जलाएं

अगर व्यापार में मेहनत करने के बाद भी तरक्की नहीं मिल रही है, तो रोजाना शाम के समय में कपूर जलाएं। इससे व्यापार में लाभ मिलता है।

तिल अर्पित करें

ऐसा माना जाता है कि खोया हुआ पैसा वापस पाने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव को तिल अर्पित करें। इससे जीवन में कई लाभ मिलते हैं।

मालामाल होने के लिए बस ये अचूक उपाय करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

नए साल से पहले घर में ये 5 चीजें लाने से जीवन में होगा बदलाव