रेजर बर्न से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय


By Ravindra Soni2023-05-23, 06:28 ISTnaidunia.com

रेजर बर्न को न करें अवाइड

कभी-कभी रेजर का इस्तेमाल करने के बाद स्किन में जलन या रेडनेस का एहसास होता है, जिसे रेज़र बर्न कहा जाता है। इससे आपको अनकंफर्टेबल फील हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इनसे बचने की कोशिश करें।

स्किन को शेविंग के लिए करें रेडी

शेव करने से पूर्व जरूरी है कि आप अपनी स्किन को इसके लिए तैयार करें। यदि आप शरीर पर रेजर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो गर्म पानी का शावर लें। इससे त्वचा, बाल मुलायम हो जाएंगे। रेजर बर्न की आशंका घटेगी।

अच्छी क्वालिटी का रेजर

अगर आप स्मूद स्किन चाहती हैं, तो अच्छी क्वालिटी के रेजर को चुनें। इस तरह के रेजर से किसी तरह की जलन व बर्न होने की आशंका काफी कम होती है। रेजर को समय-समय पर बदलें।

शेविंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल

शरीर पर रेजर का इस्तेमाल करने से पहले शेविंग क्रीम या शेविंग जेल को अप्लाई करें। यह न सिर्फ शेविंग को स्मूद बनाता है, बल्कि इससे रेजर बर्न भी नहीं होता।

सही दिशा में करें शेव

कई लोग बालों के बढ़ने की दिशा के विपरीत शेविंग करते हैं। इससे न केवल आपको स्किन में जलन होती है, बल्कि इनग्रोन हेयर की समस्या भी हो सकती है। इससे बचने के लिए हमेशा बालों के बढ़ने की दिशा में शेव करें।

जल्दी-जल्दी शेविंग न करें

अगर आपको बार-बार शेविंग करने की आदत तो इसे बदल लें। बार-बार शेव करने से स्किन को रिपेयर और रिकवर होने का समय नहीं मिलता और इसके कारण बर्न्स हो सकते हैं। इसलिए शेव करने की फ्रीक्वेंसी कम करें।

गर्मियों में हेल्थ के लिए टानिक की तरह काम करता है पुदीना