नवरात्रि में देवी मां पूजा करने से संतान प्राप्ति के लिए परेशान दम्पत्तियों को जल्द खुशखबरी प्राप्त होती है।
नवरात्रि पर्व में 5 वें दिन देवी मां को 16 श्रृंगार अर्पित करें और पति-पत्नी साथ मिलकर देवी के सिद्ध मंत्र का जाप करें।
संध्या काल में देवी स्कन्दमाता के साथ-साथ भगवान कार्तिकेय की भी पूजा करें। पांच कन्या और बटुक को खीर-पूड़ी दान करें।
घर में गोपाल यंत्र की स्थापना करें और रोज गोपाल सहस्रनाम का जाप करें। ऐसा करने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है।
मां स्कंदमाता के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और दुर्गा स्तुति का पाठ करें।
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ।।