नवरात्र में संतान प्राप्ति के लिए जरूर अपनाएं ये विशेष उपाय


By Sandeep Chourey30, Sep 2022 11:23 AMnaidunia.com

जरूर आजमाएं ये उपाय

नवरात्रि में देवी मां पूजा करने से संतान प्राप्ति के लिए परेशान दम्पत्तियों को जल्द खुशखबरी प्राप्त होती है।

सिद्ध मंत्र का करें जाप

नवरात्रि पर्व में 5 वें दिन देवी मां को 16 श्रृंगार अर्पित करें और पति-पत्नी साथ मिलकर देवी के सिद्ध मंत्र का जाप करें।

स्कंदमाता व कार्तिकेय पूजन करें

संध्या काल में देवी स्कन्दमाता के साथ-साथ भगवान कार्तिकेय की भी पूजा करें। पांच कन्या और बटुक को खीर-पूड़ी दान करें।

गोपाल सहस्रनाम का जाप करें

घर में गोपाल यंत्र की स्थापना करें और रोज गोपाल सहस्रनाम का जाप करें। ऐसा करने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है।

रोज शाम को दुर्गा स्तुति करें

मां स्कंदमाता के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और दुर्गा स्तुति का पाठ करें।

इस मंत्र का जाप करें

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ।।

आ रहा करवा चौथ का व्रत, सुहागिनें भूलकर भी न करें ये काम