मनी प्लांट को हरा-भरा और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Ekta Sharma02, Jun 2023 05:49 PMnaidunia.com

मनी प्लांट शुभ

मनी प्लांट शुभ वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को काफी शुभ माना जाता है, लेकिन कई बार सही से देखभाल करने के बाद भी मनी प्लांट बढ़ नहीं पाता है।

हरा-भरा रहे मनी प्लांट

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपका मनी प्लांट हरा-भरा रहेगा। साथ ही जल्दी ग्रोथ भी करेगा।

पत्तों की छंटाई

मनी प्लांट को घना करने के लिए पत्तों की छंटाई करना चाहिए। मनी प्लांट की जो पत्तियां या शाखाएं सूख चुकी हैं या खराब हो चुकी हैं, उन्हें हटा दें।

इस तरह काटें

शाखाओं को ऊपरी भाग से काटना चाहिए और उन कटिंग्स का इस्तेमाल आप नया प्लांट उगाने में कर सकते हैं।

गोबर खाद का इस्तेमाल

मनी प्लांट के गमले की मिट्टी में गोबर खाद को मिलाएंगी, तो इससे पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है। इसके अलावा, आप सीवीड का उपयोग भी कर सकते हैं।

हल्दी डालें

मनी प्लांट की मिट्टी में थोड़ी-सी हल्दी डाल दें और उसे मिट्टी के साथ मिक्स कर दें। इससे पौधे में फंगस लगने की संभावना भी कम हो जाती है और ग्रोथ अच्छी होती है।

कोकोपिट मिक्स करें

इसके अलावा कोकोपिट भी मनी प्लांट की मिट्टी में मिक्स करना चाहिए। साथ ही अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में समय-समय पर एप्सम सॉल्ट मिलाते रहें।

भरपेट खाएं ये चीजें, जल्द घटेगा वजन