रसोई से जुड़े इन वास्तु नियमों को रखें ध्यान, वरना खराब होने लगेगी सेहत


By Ekta Sharma20, Apr 2023 06:39 PMnaidunia.com

रसोई घर वास्तु

वास्तु विज्ञान का मूल आधार पंचतत्वों (पृथ्वी, जल, आकाश, अग्नि, वायु) का संतुलन है, जो सुखी और समृद्ध जीवन जीने के लिए अति आवश्यक है।

वास्तु नियम

परिवार के सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जीवन की खुशहाली के लिए यह जरूरी है कि आपके घर में रसोई भी वास्तु सम्मत हो।

आग्नेय कोण

रसोई घर में चूल्हा आग्नेय कोण में रखना चाहिए और खाना पकाने वाले का मुख पूर्व दिशा की ओर होना भी आवश्यक है, इससे धन की वृद्धि तथा स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

लगाएं पर्दा

यदि रसोई मुख्य द्वार के सामने है, तो इससे उत्पन्न वास्तुदोष को दूर करने के लिए मेन गेट और रसोई के बीच में एक पर्दा लगा लें।

इस ओर मुख करके पकाएं

भोजन पकाते समय गृहिणी ध्यान रखें कि कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन नहीं बनाएं अन्यथा सेहत खराब रहेगी। रसोईघर के ईशान कोण को बिल्कुल हल्का रखें।

लाल बल्ब

आपकी किचन यदि वास्तु सम्मत दिशा में नहीं है तो आप इस वास्तुदोष को दूर करने के लिए किचन की दक्षिण-पूर्व दिशा में एक लाल बल्ब लगा दें और इसे हमेशा जलने दें।

मंदिर

कभी भी रसोई के अंदर मंदिर नहीं बनाए, क्योंकि ऐसा करने से घर के सदस्य गुस्सैल और बीमार हो सकते हैं ।मंदिर को रसोई से हटाकर किसी अन्य जगह वास्तु के हिसाब से स्थापित करें।

Astro Tips: दूर होगी आर्थिक समस्या, कच्चे सूत से करें ये उपाय