PM मोदी की तरह फिट रहना है तो फॉलो करें ये डाइट प्लान


By Sandeep Chourey27, May 2023 02:52 PMnaidunia.com

18 घंटे करते हैं काम

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि वे बिना रुके लगातार 18 घंटे काम कर लेते हैं और उन्हें थकान भी महसूस नहीं होती है।

सेहत का राज

ऐकई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर पीएम मोदी की सेहत का राज क्या है और उनका डाइट प्लान कैसा है। यहां जानें पीएम मोदी की सेहत का राज

सिंपल डाइट

प्रधानमंत्री मोदी का डाइट प्लान बेहद सामान्य है। का डाइट काफी सिंपल है। खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाने के लिए योग और उपवास भी करते हैं।

सहजन के पराठे

प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट में खुद बताया था कि सप्ताह में दो बार सहजन के पराठे जरूर खाते हैं। सहजन करीब 300 बीमारियों के इलाज में सहायक है।

हफ्ते में 3 दिन ऐसी खिचड़ी

PM मोदी सप्ताह में तीन दिन गुजराती स्टाइल में बनने वाली खिचड़ी खाते हैं, जिसे वाघारेली खिचड़ी भी कहा जाता है। जिसमें बेहद कम मसाले होते हैं।

हल्दी का नियमित सेवन

प्रधानमंत्री मोदी स्वस्थ रहने के लिए नियमित हल्दी का भी सेवन करते हैं। हल्दी शरीर में खून साफ करने का काम करती है। हल्दी इंफेक्शन से लड़ने में मददगार होती है।

खाने के साथ दही

पीएम मोदी रोज सुबह खाने के साथ एक कटोरी दही भी खाना खाते हैं। दही के अंदर कई लाभकारी गुण होते हैं। पाचन ठीक करता है।

हिमाचली मशरूम

PM मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हिमाचल का पहाड़ी मशरूम काफी पसंद है। इसे मोरल मशरूम भी कहा जाता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

रात होते ही शुरू हो जाती है खांसी, तो ये उपाय अपनाएं