शादी-पार्टी से पहले अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, खूबसूरती में आएगा गजब का निखार


By Ravindra Soni2023-05-11, 00:44 ISTnaidunia.com

नए को आजमाने से बचें

कई बार खूबसूरत दिखने के चक्कर में ऐसे प्रोडक्ट भी इस्तेमाल कर लिए जाते हैं, जिनसे स्किन को नुकसान पहुंचता है। लिहाजा, शादी-पार्टी से पहले किसी नई चीज को चेहरे पर आजमाने से बचें।

फेशियल कराएं

शादी-पार्टी से पहले फेशियल जरूर कराएं। इससे डेड स्किन हट जाती है। चेहरे पर निखार आता है। अपने स्किन टाइप के हिसाब से फेशियल का चयन करें।

हेयर स्पा

खूबसूरत लुक के लिए आपके बाल भी हेल्दी, शाइनी होने चाहिए। बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए हेयर स्पा बेहतरीन विकल्प है।

मैनिक्योर-पैडिक्योर

मैनिक्योर-पैडिक्योर भी एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिससे आपके नाखूनों में नई जान, निखार आता है। हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किसी अच्छे ब्यूटी पार्लर से मैनिक्योर-पैडिक्योर करवा सकती हैं।

स्क्रब

शादी-पार्टी से पहले अपने शरीर को चमकदार बनाने के लिए बाडी स्क्रब का सहारा ले सकती हैं। अपनी स्किन टाइप का अच्छा-सा बाडी स्क्रब खरीदकर आप अपने शरीर को घर पर ही एक्सफोलिएट कर सकती हैं।

बाडी पालिश

आप चाहती हैं कि आपका चेहरा ही नहीं, पूरा शरीर कुंदन-सा दमके तो बाडी पालिश एक अच्छा विकल्प है। इससे आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। पालिश से आपकी बाडी भी हाइड्रेट हो जाएगी।

Vastu: अपने घर में इस दिशा का रखें विशेष ध्यान