काली पड़ गई हैं गर्दन, इन तरीकों से करें साफ


By Prakhar Pandey2023-05-10, 13:55 ISTnaidunia.com

गर्दन

भागदौड़ भरी लाइफ में आज कल लोग हर काम जल्दी करने लगें हैं चाहें वो नहाना हो या फिर खाना। ऐसे में गर्दन को सही से साफ न करने पर कई बार गर्दन काली पड़ जाती हैं।

काली गर्दन

पसीने के कारण और मैल जमने से आपकी गर्दन काली पड़ने लगती हैं। हाइपरपिग्मेंटेशन और टैनिंग की वजह से भी आपके गर्दन का रंग काला पड़ने लगता हैं। आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

टमाटर

टमाटर को दो टुकड़ों में काटकर उसमें हल्दी लगाएं और गर्दन पर इसे करीब 10-15 मिनट रगड़े फिर साफ कर लें। हर दो दिन में ऐसा करते रहने से आपकी गर्दन का कालापन आपकी स्किन के जैसा होने लगेगा।

आलू का रस

गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और उसमें कॉटन बॉल भिगोएं और गर्दन पर लगा लें।

रस

आलू के रस को थोड़ी देर गर्दन पर सूखने के लिए छोड़ दें और थोड़ी देर बाद उसे साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करते रहने से आपको फर्क दिखने लगेगा।

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी

काली गर्दन को साफ करने एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी भी एक अच्छा ऑप्शन हैं। एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर गर्दन पर लगाएं।

गर्म पानी

इसके मिश्रण को गर्दन पर अप्लाई करने के 10-15 मिनट या उससे पहले इसके सूखने के बाद गर्म पानी से गर्दन के हिस्से को धो लें। इसके नियमित उपयोग से आपको फर्क दिखने लगेगा।

फिटकरी और सोडा

फिटकरी में बेकिंग सोडा और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से भी गर्दन के कालेपन को दूर किया जा सकता हैं। रिएक्टिव स्किन हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

केले के पत्ते के इन उपायों से वैवाहिक जीवन होगा बेहतर