पैरों की उंगलियों में छिपे हैं कई राज
By Akanksha Jain
2023-02-21, 11:05 IST
naidunia.com
पैर की उंगली
हाथों की लकीर की तरह ही मनुष्य के पैर की उंगलियां भी कई राज खोलती हैं। आज हम आपको पैरों की उंगलियों में छिपे राज बताएंगे।
सामुद्रिक शास्त्र
सामुद्रिक शास्त्र में पैरों की बनावट को लेकर कई खास बातें बताई गई हैं। जो बहुत कम लोग जानते हैं।
भाग्यशाली
अगर आपके पैर की उंगलियां दाहिनी ओर झुकी हुई हैं और काफी मुलायम हैं तो आप बहुत भाग्यशाली हैं।
अंगूठे के बाजू वाली उंगली
जिस व्यक्ति के अंगूठे के बाजू वाली उंगली बड़ी होती हैं, ये लोग भी बहुत भाग्य वाले माने जाते हैं। ऐसे लोगों को उनकी पत्नी से भी बहुत सुख मिलता है।
पैरों की चपटी उंगली
जिस व्यक्ति के पैरों की उंगली चपटी होती है उनके हाथ में धन नहीं टिकता और ऐसे लोगों के जीवन में सुख से ज्यादा गम आते हैं।
वैवाहिक जीवन
जिन लोगों की अंगूठे के बाजू वाली उंगली अंगूठे से छोटी होती है तो उनके जीवन में वैवाहिक सुख कम होता है।
विद्वान लोग
जिस व्यक्ति की बीच वाली उंगली प्रदर्शनी से बड़ी होती है ऐसे लोगों के पास ज्ञान का भंडार होता है।
शौकीन मिजाज
जिस व्यक्ति के पैर की अनामिका उंगली मध्यमा से बड़ी होती है वो इंसान बहुत शौकीन मिजाज के माने जाते हैं।
आध्यातमिक खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
Rudraksha Niyam: इन 4 जगहों पर न पहनकर जाएं रुद्राक्ष
Read More