पेशाब आना स्वस्थ व्यक्ति की पहचान है, लेकिन बार-बार पेशाब आना किसी बीमारी की ओर संकेत करता है। आइए जानते हैं कि बार-बार पेशाब आना कौन सी बीमारी के लक्षण हैं?
अक्सर जब व्यक्ति खूब पानी पीता है, तो पेशाब आता है। वहीं, कुछ लोग कम पानी पीते है बावजूद उन्हें बार-बार पेशाब आता है। ऐसी समस्या में कुछ समस्याएं होने की संभावना होती है।
अगर किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब आता है, तो उसे डायबिटीज की शिकायत हो सकती है। डायबिटीज के रोगियों को काफी पेशाब आता है।
बार-बार पेशाब आना प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा करता है। यदि कोई पुरुष अधिक बार पेशाब करता है, तो प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है।
बार-बार पेशाब और जलन होना यूरिन में इंफेक्शन का संकेत भी माना जाता है। यूरिन में इंफेक्शन अधिक बढ़ने से किडनी पर असर पड़ता है।
जब ब्लैडर ओवर एक्टिव हो जाता है, तो भी बार-बार पेशाब आने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में ब्लैडर भरा नहीं होता, लेकिन पेशाब करने की इच्छा होती है।
अगर कोई व्यक्ति दिन में 5 बार से अधिक पेशाब कर रहा है, तो उसे डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए। ज्यादा पेशाब होना बीमारी के संकेत होते हैं।