शुक्रवार के दिन इन मंत्रों के जाप से बढ़ेगा धन-धान्य
By Prakhar Pandey2023-05-25, 11:23 ISTnaidunia.com
शुक्रवार
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता हैं। आज हम आपको बताएंगे धन-धान्य में बढ़ोतरी के लिए शुक्रवार को आप को किस मंत्र का जाप करना चाहिए।
मां लक्ष्मी
मां लक्ष्मी स्वभाव से इतनी चंचल हैं कि वह कहीं भी नहीं टिकती हैं। इसलिए अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन इन मंत्रों का जाप करें।
मंत्र
ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं, ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।। के जाप से कभी भी आपको धन की कमी नहीं आएगी।
धन धान्य
मां लक्ष्मी धन और सुख समृद्धि की देवी हैं। उन्हें खुश करने के लिए जातकों को ‘ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी, एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।’ का जाप करें।
बाधा
धन प्राप्ति में आ रही बाधा को दूर करने के लिए ‘ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः।, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॐ ।।’ मंत्र का जाप करें।
दरिद्रता
दरिद्रता को दूर करने और मां लक्ष्मी के वास के लिए ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय, प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।। ‘ मंत्र का जाप करना चाहिए।
मंत्रोच्चार
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे,भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्।। इस मंत्र के जाप से भी मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
पूजा
शुक्रवार के दिन स्नान के पश्चात, साफ सुथरे वस्त्र को पहनकर मां लक्ष्मी का अच्छे से पूजन करें और इन मंत्रों का जाप करें। आपकी धन संबंधी सारी समस्याएं दूर होंगी।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ